PM Narendra Modi ने Coronavirus पर फिर चेताया- खतरा अभी भी कायम, Mask पहनना जरुरी | वनइंडिया हिंदी

2020-10-13 91

Addressing a program in Maharashtra, Prime Minister Narendra Modi has again appealed to be careful during the Corona period. Modi repeated the slogan of the government given to protect it from Corona, till it was not medicine, it was not relaxed. PM Modi said that the threat of corona still remains. The situation in Maharashtra is a bit more worrying. My biggest appeal is not to be irresponsible for masks and social distance, just follow them.

महाराष्ट्र के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर कोरोना काल में सावधान रहने की अपील की है. मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए दिया गया सरकार का नारा जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं भी दोहराया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है. महाराष्ट्र में स्थिति थोड़ी और चिंता में डालनेवाली है. मेरी सबसे अपील है कि मास्क और सामाजिक दूरी के लिए अभी गैरजिम्मेदार ना हों, इनका पालन करें.

#PMModi #Coronavirus #oneindiahindi

Videos similaires